| केन्द्रीय उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क एवं 
						सेवाकर आयुक्तालय, औरंगाबाद में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य 
						में दिनांक 14.09.2013 से 19.09.2014 तक हिन्दी सप्ताह का 
						आयोजन किया गया | इस दौरान हिन्दी के प्रगामी प्रयोग एवं 
						विकास के लिए हिन्दी प्रश्नमंच, निबंध, आशुलेख एवं कम्यूटर 
						पर यूनिकोड में हिन्दी टाईपिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया 
						गया, जिसमें आयुक्तालय के कार्मिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया 
						| श्री कुमार संतोष, आयुक्त महोदय एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों 
						द्वारा दीप प्रज्वलित कर हिन्दी सप्ताह का उदघाटन किया गया 
						| इस अवसर पर आयुक्तय महोदय ने हिन्दी भाषा की व्यापकता, 
						सरलता तथा सहजता का उल्लेख किया | उन्होंने औरंगाबाद 
						आयुक्तालय को नगर राजभाषा कार्यान्वायन समिति, औरंगाबाद 
						द्वारा वर्ष 2013 के दौरान राजभाषा हिन्दी के श्रेष्ठ 
						कार्यान्वयन के लिए केन्द्रीय सरकारी कार्यालयों की श्रेणी 
						में द्वितीय स्थान का राजभाषा पुरस्कार प्रदान किए जाने पर 
						सभी को बधाई दी तथा साथ ही राजभाषा विभाग द्वारा सरकारी 
						कामकाज में हिन्दी् के प्रयोग को निरंतर बढ़ाने के लिए अपना 
						कामकाज अधिक से अधिक हिन्दी में करने का आवाहन किया |
 19 सितम्बर 2014 को हिन्दी सप्ताह समापन तथा पुरस्कार 
						वितरण समारोह आयोजित किया गया | इस अवसर पर आयुक्त महोदय 
						एवं वरिष्ठ अधिकारियों के कर-कमलों से विभागीय पत्रिका 
						‘देवगिरि’ के उन्नीसवें अंक का विमोचन किया गया | 
						तत्पश्चात हिन्दी सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न 
						प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया 
						गया | साथ ही वर्ष 2013 के दौरान राजभाषा हिन्दी 
						कार्यान्वयन के लिए तीन मण्डल कार्यालयों तथा मुख्यालय के 
						तीन अनुभागों को राजभाषा शील्ड से नवाजा गया |
 
 |