| 
						
                        केन्द्रीय उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क तथा सेवाकर आयुक्तालय, औरंगाबाद में 68वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया I श्री दिनेश पांगरकर, अपर आयुक्त महोदय के कर-कमलों द्वारा ध्वजारोहण एवं तत्पाश्चात उनके द्वारा परेड का निरीक्षण किया   गया I 
						
 अपर आयुक्त महोदय ने अपने सम्बोधन में गणतंत्र दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क  दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी I साथ ही माह दिसम्बर, 2016 तक लगभग 1900 करोड़ रूपये का राजस्व संग्रह कर लेने पर आयुक्तालय के अधिकारियों को बधाई दी तथा आशा व्यक्त की कि वर्तमान वित्ते वर्ष के लिए भारत सरकार द्वारा इस आयुक्तालय को दिए गए लक्ष्य को अवश्य् हासिल कर लेंगे I उन्होंने औरंगाबाद आयुक्तालय में दिनांक 3 से 4 जनवरी, 2017 के दौरान सब-जोनल रेवेन्यू स्पोर्टस मीट के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त  किया I साथ ही आयुक्तालय को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, औरंगाबाद से केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों की श्रेणी में राजभाषा हिंदी के श्रेष्ठ् कार्यान्वयन के लिए तृतीय पुरस्कार प्राप्त होने पर खुशी व्यक्त  करते हुए सभी को हार्दिक बधाई दी I उन्होंने विश्वास जताया कि आयुक्तालय के अधिकारी जी.एस.टी. लागू करने में अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करेंगे तथा इस कसौटी पर खरे उतरेंगे तथा विभाग की गरिमा को और ऊंचा उठाएंगेI
 
 इस अवसर पर श्री अशोक कुमार, संयुक्त आयुक्त, सभी वरिष्ठ अधिकारीगण एवं स्टॉफ सदस्य अपने परिवार के सदस्यों  के साथ उपस्थित थे I कार्यक्रम के अंत में बच्चों को चॉकलेट वितरित की गई I
 
 |