| 
												
							                        माल एवं सेवाकर (जी.एस.टी.) 
												तथा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क 
												आयुक्तालय, औरंगाबाद में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास 
												के साथ मनाया गया । श्री 
												मनोज कुमार रजक, 
												आयुक्त महोदय के कर-कमलों 
												द्वारा ध्वजारोहण किया गया 
												तत्पाश्चात उनके द्वारा परेड का 
												निरीक्षण किया गया । 
 आयुक्त महोदय ने अपने 
												सम्बोधन में गणतंत्र दिवस 
												के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई 
												देते हुए आजादी के लिये अपने जीवन 
												की आहुति देने वाले स्वतंत्रता 
												सेनानियों एवं देश की सीमा की 
												रक्षा करते समय शहीद होनेवाले सीमा 
												प्रहरियों को नमन किया | आयुक्त महोदय ने 
												उदबोधित किया की संविधान  
												दवारा प्रदत्त मुलभुत कर्त्यव्यो 
												का पालन करने पर ही हम अपने 
												अधिकारों का अधिक उपभोग कर सकेंगे 
												| उन्होंने आशा व्यक्त कि 
												आयुक्तालय के अधिकारी राजस्व 
												संग्रह करने में अपनी पूरी क्षमता 
												का उपयोग करेंगे तथा विभाग की 
												गरिमा को और ऊंचा उठायेंगे |
 
 इस अवसर पर श्री सुनील भीमराव 
												देशमुख, अपर आयुक्त, सभी वरिष्ठ 
												अधिकारी एवं स्टाफ़ सदस्य अपने 
												परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित 
												थे | कार्यक्रम के अंत में बच्चों 
												को चाकलेट वितरित की गयी तथा 
												अधिकारीगण एवं स्टाफ़ सदस्यों ने 
												जलपान का आनंद लिया ।
 
 |